राम-रहीम को बचाने पहुंची पुलिस

इंदौर। शहर में रावण के अलावा कहीं आतंकियों का तो कहीं दुष्कर्मियों के पुतलों का दहन दशहरे पर किया गया। यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। संस्था सूर्यमंच द्वारा इस बार बाबा राम-रहीम रूपी रावण का पुतला तैयार किया गया। आयोजन के सूत्रधार कांग्रेस नेता सन्नी पठारे ने जैसे ही नगर निगम परिसर के समीप 51 फीट ऊंचा राम-रहीम का दस सिरों वाला पुतला खड़ा किया, कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। आयोजकों से पूछा गया कि राम-रहीम का पुुतला जलाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है अथवा नहीं। आयोजकों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई तो पुलिसकर्मी लौट गए। थोड़ी ही देर में थाना एमजी रोड से पुलिसकर्मी पुन: पहुंचे और आयोजकों को नोटिस थमा दिया। जिसमें कहा गया है कि यदि बगैर अनुमति राम-रहीम का पुतला जलाया तो आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रावण के अलावा अन्य किसी व्यक्ति का पुतला जलाने से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। नोटिस मिलने के बाद आयोजकों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा की और फिर तय किया गया कि पुतला तो राम-रहीम का ही जलेगा, पुलिस या प्रशासन चाहे तो कानूनी कार्रवाई करे। पुतला दहन समारोह में पूर्व सांसद तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन व कई संतगण मौजूद रहेंगे।