हनीप्रीत गिरफ्तार, 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

चंडीगढ़। रेप के मामले में 20 साल के कारावास की सजा के तहत जेल में बंद डेरा चीफ राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे 4 अक्टूबर को पंचकूला की कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार सुबह से हनीप्रीत अचानक टीवी चैनलों पर दिखाई देने लगी थी। हर टीवी चैनल के संवाददाता से उसने अलग-अलग चर्चा की थी। इसके बाद दोपहर में हरियाणा पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। टीवी चैनल्स के संवाददाताओं से हनीप्रीत ने कहा था कि वे नेपाल गई ही नहीं। पूरे समय भारत में ही रही। पुलिस ने हनीप्रीत पर लोगों को हिंसा के लिए भड़काने और जरूरी मदद देने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज किया है। हरियाणा पुलिस लगभग एक महीने से हनीप्रीत की तलाश में थी और इस दौरान पुुलिस ने नेपाल, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की थी।