सेना की कार्रवाई से आतंकियों के हौसले टूटे

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सेना की लगातार कार्रवाई से आतंकवादियों के हौसले अब टूटने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले 9 माह में सेना ने 150 आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें से अधिकांश ऐसे थे जिन्होंने पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर में आतंक की साजिश रची थी। हिजबुल मुजाहिदीन का प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले दक्षिण कश्मीर में भी बड़ी संख्या में आतंकियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया।