नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम ने देश की अर्थव्यवस्था पर आगे आकर राय दी है यह खुशी की बात है। सिन्हा ने स्पष्ट किया कि अर्थव्यवस्था के चीर-हरण के वक्त मैं खामोश नहीं रहूंगा। 6 तिमाही से विकास दर नीचे आ रही है। 2019 में चुनाव में जब लोगों के बीच वोट मांगने जाएंगे तो लोग पूछेंगे कि यूपीए की तुलना में कैसा काम किया? यह भी पूछेंगे कि जो वादे किए थे वह पूरे हुए या नहीं। भारतीय अर्थव्यवस्था 8 फीसदी के विकास दर से बढ़ेगी तो 21 वर्ष लगेंगे गरीबी से छुटकारा पाने में। कई क्षेत्रों में रोजगार पहले की तुलना में घटा है।
वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम आशावादी हैं या निराशावादी। हमने या कुछ और लोगों ने जिन मुद्दों को उठाया जरूरी है कि सरकार उन पर गंभीरता से विचार करे। देश और अर्थव्यवस्था के सामने जो संकट है उसे दूर किया जाए। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि खुशी इस बात की है कि अर्थव्यवस्था पर चर्चा तो शुरू हुई। पीएम ने जो आंकड़े दिए उस पर मुझे यही कहना है कि आंकड़ों का खेल खतरनाक होता है। 6 तिमाही से विकास दर नीचे आ रही है। सिन्हा ने पीएम के शल्य वाले उदाहरण पर कहा कि महाभारत में हर प्रकार के चरित्र हैं। शल्य कौरवों के पक्ष में कैसे गए सब जानते हैं। नकुल-सहदेव के मामा शल्य दुर्योधन की ठगी के शिकार हो गए। महाभारत में एक और चरित्र है भीष्म पितामह का। उन्हें आज भी इतिहास में द्रौपदी के चीरहरण के वक्त खामोश रहने के लिए दोषी माना जाता है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के चीरहरण के वक्त मैं खामोश नहीं रहूंगा।
पीएम की इस घोषणा पर कि ईपीएफ में अधिक लोगों को शामिल होने पर उन्होंने कहा पीएम ने एक आंकड़ा दिया है कि ईपीएफ में इतने नए लोग शामिल हो गए हैं। इसका अध्ययन करने पर पता चलेगा कि जो लोग ईपीएफ में शामिल नहीं थे और 2009 से रोजगार में शामिल थे उन्हें ईपीएफ में शामिल किया गया। यह रोजगार सृजन नहीं हुआ है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा मैं कोई सलाह नहीं दूंगा न ही खुद को उसके काबिल समझता हूं। वादों पर हम खरे नहीं उतर रहे हैं। अर्थव्यवस्था 8 फीसदी की विकास दर से बढ़ेगी तो 21 वर्ष लगेंगे गरीबी से छुटकारा पाने में। कई क्षेत्रों में रोजगार पहले की तुलना में घटा है।
Comments (0 posted)
Post your comment