कश्मीर में दो आतंकियों को मार गिराया, दो कमांडो भी शहीद

श्रीनगर। कश्मीर के बांदीपोरा में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आॅपरेशन में एयरफोर्स के दो कमांडो भी शहीद हुए हैं। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ बांदीपोरा के हाजिन इलाके में बुधवार सुबह पौने पांच बचे से चल रही है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। सेना कश्मीर में आॅपरेशन आॅल आउट चला रही है। इसके तहत इस साल 150 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इसमें लश्कर के कई कमांडर भी शामिल हैं।