गलती से पाकिस्तान की सीमा में चली गई भारतीय महिला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर युद्धविराम के उल्लंघन और फायरिंग में जवानों के शहीद होने की खबर आती है लेकिन इस बार एलओसी से अच्छी खबर भी आई है। एक भारतीय महिला जो गलती से एलओसी को पार कर पाकिस्तान की सीमा में चली गई थी उसे पाकिस्तानी सेना ने सुरक्षित वापस भारत भेज दिया है। कश्मीर के देगवार मलदियालां के अजमत जान चिरीकोट सेक्टर में गलती से यह महिला एलओसी पार कर गई थी। रावला पुंछ क्रॉसिंग पॉइंट पर महिला को सौंपे जाने के वक्त दोनों ओर के सिविल और मिलिट्री अफसर मौजूद थे। पाकिस्तानी सेना ने यह ने यह भी कहा है कि हमने मानवीय आधार पर सद्भाव के तहत यह कदम उठाया है आर पाकिस्तानी सेना चाहती है कि एलओसी पर शांति और स्थिरता बनी रहे।