केजरीवाल की चोरी हुई कार की तलाश में पुलिस मेरठ तक पहुंची

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई कार की तलाश में पुलिस मेरठ तक पहुंच गई है। पहली बार शपथ लेने के लिए केजरीवार इसी नीली वैगनआर कार में सवार होकर रामलीला मैदान पहुंचे थे। मेरठ का सोतीगंज बाजार चोरी की गाड़ियों को खोलने और उसके पुर्जे अलग-अलग करने के लिए जाना जाता है। दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल की कार की तलाश के लिए सोतीबाजार में तलाशी अभियान चलाया है। केजरीवाल की कार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 3 के पास से चोरी हो गई थी। केजरीवाल 49 दिनों की सरकार के समय इसी कार से सचिवालाय आते-जाते थे और चुनावी कैंपेन में भी उन्होंने इसी कार का उपयोग किया था। पहली बार इसी कार से वे दिल्ली सचिवालय भी पहुंचे थे।
फिलहाल इस कार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग की प्रभारी वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थीं। वंदनासिंह के अनुसार कार के चोरी होने से वे बहुत दुखी हैं क्योंकि यह कार आम आदमी पार्टी के आंदोलन की गवाह रही है। केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के समय इस कार का प्रयोग किया। रोहतक में लोकसभा चुनाव के दौरान भी वहां के एक सीनियर आप लीडर ने इस कार का चुनाव प्रचार में उपयोग किया था। वंदना ने बताया कि सुबह 11.45 बजे इस कार से सचिवालय आईं थीं और गेट नंबर 3 के पास कार पार्क की। दोपहर दाई बजे जब वे वापस जाने के लिए निकलीं तो कार गायब थी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया कि कोई शख्स कार लेकर जा रहा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उस शख्स का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा।