मेरे बेटे ने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया- अमित शाह

अहमदाबाद। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह की कंपनी पर आर्थिक अनियमितता के आरोपों का जवाब दिया है। एक टीवी चैनल से चर्चा में शाह ने कहा कि जय की कंपनी ने सरकार के साथ कारोबार नहीं किया है। यह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। यदि कांग्रेस के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वह उसे अदालत में पेश करे। अमित शाह ने उल्टे कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा, कि आजादी के बाद के 70 सालों में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं। क्या आज तक उन्होंने कभी मानहानि का केस दायर किया? मेरे बेटे ने अदालत में 100 करोड़ की मानहानि का केस किया है। अमित शाह ने कहा कि जय की कंपनी का कमोडिटीज एक्सपोर्ट का बिजनेस है। कंपनी का टर्नओवर 5 हजार करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ तक पहुंच गया है। ध्यान देने की बात यह है कि टर्नओवर और मुनाफे में अंतर होता है।