केजरीवाल के जीवन पर बनी फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी

नई दिल्ली। अमेरिका की मीडिया कंपनी वॉइस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन पर आधारित फिल्म लॉन्च करेगी। इस फिल्म का नाम ‘ऐन इनसिग्निफिकेंट मैन’ है। यह फिल्म भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी।खुशबू रांका और विनय शुक्ला द्वारा निर्देशित यह एक नॉन फिक्शन राजनीतिक फिल्म है। वॉइस ने घोषणा की है कि फिल्म को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने कि लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी की जाएगी। वॉइस डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता जेसन मोजिका ने कहा कि मैंने ऐन इनसिग्निफिकेंट मैन टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2016 में देखी और मुझे लगा कि यह फिल्म मार्शल करी की स्ट्रीट फाइट के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म है। यह फिल्म 22 से ज्यादा देशों में दिखाई जाएगी। आनंद गांधी ने कहा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक ऐसी फिल्म दिखाई जाएगी, जिसे देखकर लोग समझ पाएंगे कि राजनीतिक दलों में बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है। फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को इस फिल्म पर ऐतराज था। उन्होंने फिल्म रिलीज करने के लिए निर्माताओं को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेकर आएंस अंत में फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ने फिल्म को मंजूरी दे दी।