नई दिल्ली। रेलवे दिल्ली-मुंबई के बीच स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अगले हफ्ते से चलाएगा। यह ट्रेन दिल्ली-मुंबई की दूरी केवल 13 घंटे में तय करेगी। इसमें फ्लेक्सी फेयर लागू नहीं होने से अन्य राजधानी की तुलना में इसका किराया कम होगा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली-मुंबई के बीच स्पेशल राजधानी ट्रेन चलाने की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। योजना के मुताबिक ट्रेन संभवत: 16 अक्टूबर से तीन माह के लिए प्रयोग के तौर पर चलाई जाएगी। स्पेशल राजधानी दिल्ली से चलने के बाद सीधे मुंबई में रुकेगी। बीच में कहीं भी स्टापेज नहीं होगा। इस कारण सफर 13 घंटे में पूरा हो सकेगा। रतलाम रेलवे स्टेशन पर कॉमर्शियल स्टॉपेज रहेगा, जहां ड्राइवर-गार्ड की ड्यूटी बदली जाएगी।स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में फ्लेक्सी फेयर लागू नहीं होगा। इसमें सामान्य किराया लागू होगा। रेलवे की समस्त प्रीमियम ट्रेनों राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो में फ्लेक्सी किराया लागू है। प्रीमियम ट्रेनों की एसी-1 श्रेणी को छोड़कर एसी-2, एसी-3 और स्लीपर श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू है।
Comments (0 posted)
Post your comment