दो बड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना ने शनिवार सुबह दो बड़े आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर के पुलवामा के लिटर गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गांव को घेर लिया था। मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार मारे गए। वसीम शाह मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था। इस साल अब तक 171 आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि गांव में तीन आतंकी छिपे हैं। लश्कर कमांडर वसीम शाह को ओसामा और वसीम लेफ्टी के नाम से भी जाना जाता था। आतंकियों के पास से एके-47 और एके-56 राइफल तथा 6 मैगजीन बरामद की गई हैं।