तलवार दंपति हर पंद्रह दिनों में डासना जेल जाकर मरीजों का इलाज करेंगे

नई दिल्ली। आरुषि और हेमराज हत्याकांड मामले में बरी हुए राजेश और नूपुर तलवार हर पंद्रह दिनों में डासना जेल जाकर ऐेसे मरीजों का चेकअप करेंगे जो दांतों की समस्या से पीड़ित हैं। तलवार दंपत्ति दंत चिकित्सक हैं। ये दोनों नवंबर 2013 में निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में दोनों को बरी कर दिया। वे सोमवार को डासना जेल से रिहा होंगे। जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में रहने के दौरान राजेश और नुपुर तलवार ने कारागार अस्पताल में तकरीबन बंद हो चुके दंत चिकित्सा विभाग को फिर से खड़ा करने का काम किया है। जेल के डॉक्टर सुनील त्यागी ने कहा हम चिंतित थे कि तलवार दंपति की रिहाई के बाद जेल के दंत चिकित्सा विभाग का क्या होगा? हमारे द्वारा आग्रह करने पर तलवार दंपति ने कहा कि वे हर पंद्रह दिनों में जेल आकर मरीजों का इलाज करेंगे।