चार साल में राष्ट्रपति की सुरक्षा पर 155 करोड़ खर्च

लखनऊ। देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों के वेतन पर बीते चार साल में 155.4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। लखनऊ की एक आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने इस खर्च की जानकारी हासिल करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया था। आवेदन के जवाब में डीसीपी आॅफिस द्वारा जानकारी दी गई है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राष्ट्रपति के सुरक्षा बलों के वेतन पर 38.17 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसी तरह 2015-16 में 41.77 करोड़, 2016-17 में 48.35 करोड़ और 2017-18 में 27.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके अलावा चार साल में सुरक्षा बलों को दी गई गाड़ियों के रखरखाव और मरम्मत पर भी 64.4 लाख रुपए का खर्च आयाा। कुल खर्च में में इन गाड़ियों में लगे फ्यूल का खर्च शामिल नहीं है। सुरक्षा कारणों से डीसीपी आॅफिस ने यह जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कितने कर्मियों को तैनात किया गया है।