अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक पांच बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच पाटीदार नेताओं ने भाजपा को जोरदार राजनीतिक झटका दिया है। पाटीदार नेता नरेंद्र पाटीदार ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपए का आॅफर दिया गया था। पहली किश्त के रूप में मिले 10 लाख रुपए भी निखिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने रखे।
पाटीदार आंदोलन के नेतृत्वकर्ता हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल ने मीडिया से कहा कि कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। नरेंद्र ने दावा किया कि भाजपा ने मुझे अपने खेमे में शामिल करने के लिए 1 करोड़ रुपए देने का आॅफर दिया था। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र ने मीडिया को 10 लाख रुपए कैश भी दिखाए जो कथित रूप से भाजपा की ओर से वरुण पटेल ने उन्हें दिए थे। नरेंद्र पटेल ने कहा कि वरुण पेटल मुझे गांधीनगर ले गया था। वहां मुझे भाजपा कार्यालय ले जाया गया। जहां मेरी मुलाकात गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वघानी और अन्य मंत्रियों से कराई गई। वरुण मुझे एक कमरे में ले गया और बतौर टोकन 10 लाख रुपए दिए। वरुण ने वादा किया था कि वह अगले दिन भाजपा के एक कार्यक्रम में 90 लाख रुपए देगा, बस मुझे उस कार्यक्रम में मौजूद रहना पड़ेगा। उधर वरुण ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि 10 लाख लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, 1 करोड़ रुपए लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज एक बार फिर से भाजपा से जुड़ रहा है। कांग्रेस यह खेल कर रही है।
सवानी ने कहा- सही बोल रहे हैं नरेंद्र
पाटीदार नेता निखिल सवानी कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पाटीदार आंदोलन में वे हार्दिक के करीबी थे और आरक्षण आंदोलन समिति में सूरत के संयोजक थे। निखिल ने नरेंद्र पटेल के दावों को भी सही ठहराया है। निखिल ने कहा कि भाजपा ने पाटीदार बिरादरी के साथ छल का किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी जिस उम्मीद के साथ भाजपा में शामिल हुआ था वह पूरी नहीं हुई। भाजपा धन बल से पाटीदारों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। केवल चुनाव के समय ही भाजपा को पाटीदारों की याद आती है। मुझसे किया गया वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया इसलिए मैं तुरंत बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं। निखिल ने भाजपा पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगेंगे। उल्लेखनीय है कि राहुल आज से गुजरात दौरे पर हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment