स्पेशल डायरेक्टर की नियुक्ति को कोर्ट में देंगे चुनौती

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एडीशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को जांच एजेंसी का स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। अस्थाना की नियुक्ति को एडवोकेट प्रशांत भूषण ने गलत बताते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला बताता है कि वह सीबीआई की स्वायत्तता को खत्म करना चाहती है। राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में है। उस पर सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है फिर भी सरकार ने उन्हें देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में इतना महत्वपूर्ण पद दे दिया। प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार का यह फैसला गैरकानूनी है। इसे कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।