श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। एक जवान भी शहीद हो गया। पुलवामा जिले के अगलर कांडी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मारे तीन आतंकियों में कुख्यात आतंकी मसूद अजहर का भांजा तल्हा रशीद भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से अमेरिका में बनी बेहद खतरनाक एम-4 कार्बाइन भी बरामद की है। यह रायफल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हथियार पाकिस्तानी सेना इस्तेमाल करती है और संभव है कि यह वहीं से आया हो। इसके बाद आर्मी चीफ ने कहा कि हमें आतंकियों की पृष्ठभूमि से कोई लेनादेना नहीं है, हमारा मकसद आतंक का खात्मा है। मारे गए आतंकियों के पास से एके-46 और पिस्टल के अलावा एक एम-4 रायफल भी बरामद हुई है। यह रायफल स्थानीय आतंकी समीर उर्फ टाइगर के पास देखी गई थी। दक्षिण कश्मीर में आतंकी के हाथ में यह रायफल देखकर यह सवाल भी उठने लगा था कि जिस रायफल का इस्तेमाल अफगानिस्तान में नॉटो फोर्स कर रही है, वह यहां कैसे पहुंची। मुनीर खान आईजीपी कश्मीर ने बताया कि आतंकियों से बरामद एम 4 कर्बाइन का इस्तेमाल पाक सेना करती है।
Comments (0 posted)
Post your comment