रघुराम राजन को राज्य सभा भेजेगी ‘आप’!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य सभा सीटों के संबंध में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पार्टी राज्य सभा में पार्टी से किसी नेता को भेजने की बजाए पार्टी के बाहर बाहर से विद्वानों को उम्मीदवार बना सकती है। दिल्ली से राज्य सभा की 3 सीटें हैं जिनके लिए जनवरी में चुनाव होना है। सूत्रों ने बताया कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के संपर्क में हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली मशहूर हस्तियों को उच्च सदन में भेजने के लिए पार्टी द्वारा तैयारी की जा रही है। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के संबंध में पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनसे चर्चा जारी है लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।