प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़, सीबीआई ने 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया

गुड़गांव। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। सीबीआई ने बुधवार को बताया कि स्कूल के 11वीं के छात्र को इस हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के मासूम छात्र की हत्या कर दी गई थी। उसका शव टॉयलेट में मिला था। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था। सीबीआई के मुताबिक मंगलवार रात हिरासत में लिए गए आरोपी छात्र ने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और परीक्षा टालने के लिए हत्या की थी। हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया था जबकि सीबीआई ने कहा है कि मर्डर के पीछे कंडक्टर का हाथ नहीं है। हालांकि सीबीआई ने फिलहाल कंडक्टर को क्लीन चिट नहीं दी है।
छात्र के पिता ने कहा- बेटा बेगुनाह
सीबीआई द्वारा मंगलवार रात हिरासत में लिए गए 11वीं के छात्र के पिता ने कहा है कि सीबीआई ने मेरे बेटे से चार बार पूछताछ की। मंगलवार रात भी बुलाया था। हम रात 11.20 बजे वहां पहुंचे। पूछताछ के बाद 12 बजे सीबीआई ने मुझसे कहा आपके बेटे ने हत्या की है। उसे हिरासत में लिया गया है, आप घर जाइए। पिता का कहना है कि मेरा बेटा बेगुनाह है। उसे फंसाया जा रहा है। उसी ने सबसे पहले माली और टीचर को हत्या के बारे में सूचना दी थी।