मुंबई। मुंबई में 10 नवंबर से बेस्ट द्वारा बैटरी चलित बसों को सड़कों पर उतारा गया है। आज से ऐसी 4 बसें यात्रियों के लिए प्रारंभ हो गई हैं। इन बसों से शोर तथा प्रदूषण पर लगाम लगेगी। साथ ही इनके संचालन पर लागत भी कम आएगी। ई-बसों के संचालन पर प्रति किलोमीटर खर्च सीएनजी के मुकाबले 46 प्रतिशत कम तथा डीजल के मुकाबले 60 प्रतिशत कम आएगा। सीएनजी बस को चलाने में प्रति किमी 15 रुपए तथा डीजल से बस चलाने में प्रति किलोमीटर 20 रुपए खर्च आता है। वहीं इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में प्रति किमी खर्च मात्र 8 रुपए आएगा। प्रत्येक ई-बस की लागत 1.67 करोड़ रुपए है। इस बस में ब्रेक लगाकर ऊर्जा पैदा करने की तकनीक है, जो मुंबई के ट्रैफिक के मुताबिक माकूल है। बेस्ट के सूत्रों के अनुसार इन बसों में लीथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर बस 200 किमी तक चल सकेगी। एक बस में अधिकतम 31 यात्री बैठ सकेंगे। शीघ्र ही इन बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
Comments (0 posted)
Post your comment