नई दिल्ली। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए गए स्कूल के छात्र ने भी बयान बदल दिए हैं। दो दिन पूर्व जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कहा था कि आरोपी 11वीं के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की बात कबूल कर ली है। बाद में आरोपी छात्र बयान से पूरी तरह पलट गया और उसने चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी (सीपीओ) को बताया कि उसे जानबूझकर हत्याकांड में फंसाया जा रहा है। उसने किसी की हत्या नहीं की है।
प्रद्युम्न की 8 सितंबर को रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में पहले स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था लेकिन सीबीआई ने बस कंडक्टर को क्लीनचिट दे दी है। आरोपी 16 वर्षीय छात्र के पिता ने सीबीआई पर उसके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपराध स्वीकार करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जो उसने किया ही नहीं है। सीबीआई अधिकारी अपराध स्वीकार नहीं करने पर उनके पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे रही थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई की इस धमकी के बाद उनके बेटे ने अपराध स्वीकार कर लिया। सीपीओ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी कि छात्र शांत दिख रहा था। मैंने उससे कहा कि मैं सीपीओ हूं। बिना किसी भय के मुझे सारी बात बताओ। तब छात्र ने कहा कि उसने किसी की हत्या नहीं की है। उसे फंसाया जा रहा है। सीपीओ ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उसे प्रताड़ित किया था। सीबीआई ने पूछताछ के दौरान जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के किसी सदस्य को वहां मौजूद नहीं रहने दिया था। उधर सीबीआई ने प्रवक्ता ने प्रताड़ना के दावे को खारिज कर दिया है। प्रवक्ता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, सीबीआई इस तरह के हथकंडे किसी पर इस्तेमाल नहीं करती। आरोपी छात्र ने अपने पिता और वेलफेयर अधिकारी के सामने अपराध कबूल किया था।
आरोपी छात्र के माता-पिता ने सोमवार को उससे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया 7 नवंबर से वह नहाया नहीं है। वह पुराने कपड़े में ही है। हम वहां उसे कपड़े देने गए थे। बेटे ने एक ही बात कही- पापा मैंने कुछ नहीं किया है। छात्र के पिता ने कहा कि वे इस मामले में पीएम के हस्तक्षेप की मांग करेंगे। मेरा बेटा प्राइमरी विंग के वॉशरूम में इसलिए गया क्योंकि वह म्यूजिक रूम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसने वॉशरूम में बच्चे के चीखने की आवाज सुनी थी। उसने पूरे फर्श पर खून फैला हुआ देखा था।
Comments (0 posted)
Post your comment