इंदौर। रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म टॉकीजों तक पहुंच पाएगी यह कहना मुश्किल है क्योंकि टॉकीज संचालकों ने फिल्म का प्रदर्शन करने से पहले सुरक्षा की मांग की है। फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली को इसकी जानकारी मुंबई भेज दी गई है। जब तक वे सुरक्षा व्यवस्था नहीं करते तब तक टॉकीज संचालक फिल्म का प्रदर्शन नहीं करेंगे।
राजपूत समाज के साथ ही अब इस फिल्म के विरोध में अन्य समाजिक संगठन भी जुड़ गए हैं। इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में फिल्म का विरोध लगातार बीते एक माह से जारी है। इधर 1 दिसंबर को फिल्म को निर्देशक भंसाली द्वारा रिलीज किया जाना है। इस बीच इंदौर के सभी सिंगल टॉकीजों के संचालकों ने भंसाली के मुंबई स्थित प्रोडक्शन कार्यालय को यह जानकारी भेज दी है कि वे इस फिल्म को बगैर सुरक्षा के प्रदर्शित नहीं कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वे किसी भी तरह के खतरे का सामना करने को तैयार नहीं हैं। मुंबई में बैठे मल्टीप्लेक्स के प्रमुख कर्ताधर्ताओं द्वारा भी समय-समय पर इंदौर से जानकारी मांगी जा रही है। संभव हुआ तो वे भी इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ हो सकते हैं और फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे। फिल्म में पद्मावती के जीवन से संबंधित तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए राजपूत समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है।
रतलाम के बाद माहौल बदल गया
गत दिनों रतलाम में फिल्म के विरोध में बड़ी रैली आयोजित की गई थी। जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस रैली के बाद से ही इंदौर सहित प्रदेश के कई सिंगल टॉकीजों के संचालकों ने यह तय कर लिया है कि फिल्म का प्रदर्शन बगैर सुरक्षा व्यवस्था के नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि फिल्म निर्माता भंसाली द्वारा यदि सुरक्षा का जिम्मा लिया जाएगा तो ही वे फिल्म का प्रदर्शन करेंगे।
तारीख बढ़ाने पर विचार जारी
उधर मुंबई में भंसाली द्वारा इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के संबंध में भी विचार किया जा रहा है। कारण कि देश के कई प्रांतों में फिल्म का विरोध होने से ही वे इस मामले में मंथन कर रहे हैं। संभव हुआ तो यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज नहीं करते हुए जनवरी में रिलीज की जा सकती है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रोबोट की डेट भी आगे बढ़ी
पद्मावती फिल्म का विरोध होने से रोबोट-2 फिल्म का भी रिलीज होना मुश्किल हो गया है। अक्षय कुमार और रजनीकांत सहित अन्य बड़े कलाकारों वाली इस फिल्म को पहले दिसंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन पद्मावती के विरोध के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
Comments (0 posted)
Post your comment