नई दिल्ली। एंड्रॉयड फोन में लोकेशन शो करने का आॅप्शन आॅफ होने के बाद भी फोन द्वारा लोकेशन शो की जा रही है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले स्मार्टफोन्स आपकी जानकारी के बिना ही आपके लोकेशन से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं। गूगल ने कहा है कि एंड्रॉयड फोन्स लोकेशन सर्विस आॅफ होने के बावजूद इस तरह की जानकारी गूगल के साथ शेयर करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द की इस तरह की गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी। गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस साल जनवरी में हमने मैसेज डिलिवरी को और भी तेज करने के लिए सेल आईडी कोड्स को एडिशनल सिग्नल के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया है।वहीं कुछ रिसर्चर्स का कहना है कि डेटा एनक्रिप्टेड है इसलिए स्पायवेयर प्रभावित होने पर डेटा थर्ड पार्टी को आसानी से भेजा जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल इस समस्या का कोई हल नहीं है। यहां तक कि फैक्ट्री रिसेटिंग और लोकेशन डिसेबल करने के बाद भी इसे रोका नहीं जा सकता है क्योंकि मोबाइल डेटा और और वाई-फाई दोनों पर लोकेशन डेटा गूगल के पास पहुंचता रहता है।
Comments (0 posted)
Post your comment