हैदराबाद में तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जीईएस में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। उनके अलावा दुनियाभर के उद्योगपति इसमें शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन में 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। इस साल सम्मेलन का विषय वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर आॅल' है।
इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। इवांका के साथ प्रतिनिधिमंडल में कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी और कारोबार जगत के दिग्गज शामिल हैं। इवांका के साथ करीब 350 अधिकारी और कारोबारियों का दल हैदराबाद पहुंच चुका है। इवांका पहले भी भारत आ चुकी हैं लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल जून में अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान इवांका को जीईएस में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।
Comments (0 posted)
Post your comment