टिकट रद्द कराने पर नहीं देना पड़ेंगे 3 हजार रुपए

नई दिल्ली। विमान का टिकट रद्द कराने पर अब कम चार्ज लगेगा। फिलहाल एयरलाइंस कंपनियां टिकट रद्द कराने पर 3 हजार रुपए चार्ज ले रही हैं। केंद्र सरकार जल्द ही इस राशि को कम करने के लिए निर्देश जारी करने वाली है। सिविल एविएशन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने माना है कि यह राशि बहुत अधिक है। कई बार तो यह चार्ज टिकट की कीमत से भी अधिक हो जाता है। सरकार ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को इस मामले की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सरकार द्वारा बैठक आयोजित कर समीक्षा की जाएगी और नए निर्देश जारी किए जाएंगे। सरकार द्वारा यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए नियम भी तैयार किए जा रहे हैं। जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।