अंगदान में तमिलनाडु सर्वश्रेष्ठ

चैन्नई। अंगदान करने में लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार तमिलनाडु को मिला है। इस राज्य में पिछले वर्ष 1056 लोगों द्वारा 5933 से ज्यादा अंग दान किए गए। आठवें अंगदान दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य का यह पुरस्कार तमिलनाडु को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय अंग और टिशू प्रत्यारोपण संगठन तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सबसे ज्यादा अंगदान करने वाले राज्यों को पुरस्कृत करने के लिए हर साल अंगदान दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है। तमिलनाडु राज्य ने लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार जीता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय बस्कर और स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. राधाकृष्णन को पुरस्कार प्रदान किया।