मंत्रीजी को नहीं पता- कब घटेगी प्याज की कीमत

नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमत से आम लोग परेशान हैं लेकिन मंत्रीजी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि कीमत कब और कैसे कम होगी। प्याज की बढ़ती कीमत पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने उक्त जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। सरकार के प्रयासों की जानकारी देने की बजाए पासवान ने कहा कि आम नागरिक इस संबंध में सुझाव दें। उन्होंने कहा कि हम कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन यह कब और कैसे कम होगी इसका जवाब मेरे पास नहीं है। मीडिया ने मंत्रीजी को जानकारी दी कि दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपए किलो तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज की सप्लाई 47 प्रतिशत कम होकर 12 हजार क्विंटल प्रतिदिन तक रह गई है जबकि पिछले वर्ष नवंबर अंत में आवक 22933 क्विंटल थी। लासलगांव एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। यहां थोक में प्याज 33 रुपए किलो तक बिक रहा है जबकि पिछले वर्ष कीमत साढ़े 7 रुपए प्रति किलो थी। व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मप्र से कम आवक के कारण प्याज की कमी है और कीमतें बढ़ती जा रही हैं।