eng

विदेश में गोपनीय बैंक खाते वालों को नोटिस

मुंबई। आयकर विभाग ने स्विट्जरलैंड में एचएसबीसी जेनेवा में गोपनीय खाता रखने वालों के खिलाफ दो साल बाद अब पुन: कार्रवाई शुरू की है। पंद्रह दिनों में 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। यह वे लोग हैं जिनके नाम गोपनीय स्विस खाता रखने वालों की सूची में हैं। हाल ही में एक अपीलेट ट्रिब्यूनल का निर्णय उन लोगों के खिलाफ आया है जिन्हें बावेरियन टैक्स हेवन में एक बैंक में खाता रखने वाले विदेशी ट्रस्टों के बेनिफिशरीज के रूप में बताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि ट्रस्ट बेनेफिशिरीज को तब तक टैक्स देने की जरूरत नहीं है, जब तक कि उन्हें ट्रस्ट से कोई रकम न मिली हो। इस फैसले के बावजूद अपीलेट टिब्यूनल ने पिछले महीने आयकर विभाग के पक्ष में फैसला दिया था।