नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे। मनमोहनसिंह ने कहा कि राहुल कांग्रेस में प्रिय हैं। वे पार्टी की महान परंपरा को आगे ले जाएंगे। वरिष्ठ नेता कमलनाथ, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा और तरुण गोगोई प्रस्तावक के तौर पर राहुल के साथ मौजूद थे। आॅस्कर फर्नांडीज, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व अन्य नेता भी वहां पहुंचे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी परिपक्व और सक्षम नेता हैं। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने से 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी राहुल गांधी को गले मिलकर बधाई दी।
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुसार रविवार शाम तक 94 नामांकन पत्र जारी किए गए थे। सभी प्रदेश कांग्रेस समितियां और विधायक दल के नेता राहुल गांधी के नामांकन के बाद प्रस्तावक के तौर पर उनका नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 5 दिसंबर को होगी और तुरंत बाद मान्य नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 11 दिसंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है तो 11 दिसंबर को ही उन्हें अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की नौबत आई तो 16 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे। जिसके नतीजे 19 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment