शिवलिंग के सामने शांति बनाए रखने का आदेश

जम्मू। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुरुवार को अमरनाथ प्रकरण में स्पष्टीकरण जारी किया है। बाबा अमरनाथ के दर्शन के दौरान जयकारे और मंत्रोच्चार पर रोक लगाने का आदेश बुधवार को जारी होने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा ने भी इस आदेश का विरोध किया था। इसके बाद एनजीटी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि अमरनाथ में किसी प्रकार का साइलंट जोन नहीं घोषित किया है। केवल शिवलिंग के सामने शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है। यह आदेश गुफा के अन्य किसी हिस्से में लागू नहीं होगा। इसी तरह वन वे पंक्ति को बनाए रखा जाएगा। एनजीटी ने कहा है कि यह निर्देश गुफा की पवित्रता बनाए रखने और शोर का शिवलिंग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न हो इसे ध्यान में रख कर जारी किया गया है। आरती और अन्य अनुष्ठानों पर यह नियम लागू नहीं होगा। बुधवार को एनजीटी ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आदेश देते हुए कहा था कि अमरनाथ में घंटियां नहीं बजनी चाहिए। इसके अलावा यात्रियों को मोबाइल फोन और अन्य सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।