केदारनाथ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ केदारनाथ पहुंचे। सीएम ने बर्फ से ढंके केदारनाथ मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि केदारनाथ में जो भी कार्य हों उनमें पहाड़ी शैली का विशेष ध्यान रखें। सीएम के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम ने सभी अधिकारियों के साथ पैदल पूरे क्षेत्र का अवलोकन किया। सीएम ने कहा कि मंदिर के आगे एप्रोच मार्ग पर खडिज्जा लगाने का काम शुरू किया जाए। इसके बाद तराशे गए पत्थर लगाएं। राजस्थान के साथ ही पौड़ी और उत्तरकाशी से भी मिस्त्रियों को यहां लाया जाए। सीएम ने कहा कि मंदिर के पीछे पार्क बनाकर यहां ब्रह्मकमल की ब्रह्मवाटिका बनाई जाए। सीएम ने रामबाड़ा से गरुड़चट्टी मार्ग पर भी शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में ठंड बढ़ने के कारण मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए रात्रि में निर्माण कार्य बंद कर दिए जाएंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment