बाबा से मिलेंगे विराट-अनुष्का

मुंबई। हरिद्वार स्थित पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला स्थित अनंतधाम आश्रम में 26 दिसंबर को अनंत बाबा के साथ अनुष्का और विराट कोहली के आने की चर्चा जोरों पर है। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी। जिसमें अनंत बाबा भी शामिल हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बाबा का आशीर्वाद लेने अम्बुवाला स्थित आश्रम पहुंच सकते हैं। फिलहाल आश्रम में रंगाई-पुताई व सजावट का कार्य चल रहा है। आश्रम परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। अनुष्का और विराट बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए अम्बुवाला स्थित आश्रम में पहले भी कई बार जा चुके हैं। यह भी चर्चा है कि दोनों नए साल का स्वागत यहीं करेंगे।