मुंबई। अगले कुछ महीनों में 4-जी मोबाइल फोन पर भी नेटवर्क धीमा महसूस होने लगेगा क्योंकि शीघ्र ही बाजार में 5-जी मोबाइल आने वाले हैं। जब 4-जी मोबाइल यूज करना शुरू किया गया तो लोगों को 3-जी का नेटवर्क बहुत धीमा लगने लगा था। अब शीघ्र ही 5-जी पर शिफ्ट होंगे मोबाइल यूजर। 5-जी मोबाइल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और विश्व की कई नामी कंपनियों की टीमें इसमें जुटी हुई हैं। एक कंपनी का दावा है कि अगले एक वर्ष में 5-जी मोबाइल बाजार में होगा। फिलहाल मोबाइल आॅपरेटर एटीएंडटी, वेरिजोन और टी-मोबाइल ने 5-जी मोबाइल पर काम शुरू कर दिया है। सैमसंग मे भी 5-जी मोबाइल टेक्नोलॉजी पर काम शुरू कर दिया है। नोकिया, इंटेल और हुवावेई जैसी कंपनियां भी इस दौड़ में शामिल हैं। जानकारों के अनुसार 5-जी में मिनिमम 100 एमबीपीएस स्पीड दी जा सकती है। कनेक्टिविटी बेतहर होगी और बैटरी की खपत कम करने की कोशिश की जा रही है।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment