सलमान और शिल्पा की मुसीबतें बढ़ीं

मुंबई। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है। इसी बीच मुंबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर एक टीवी शो के दौरान वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर देश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। वाल्मीकि समाज का आरोप है कि दोनों ने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान एक कोरियोग्राफर द्वारा बताए गए स्टेप्स की तुलना करते हुए जातिसूचक टिप्पणी की थी। वाल्मीकि समाज का कहना है कि वीडियों में शेट्टी ने उनकी कम्युनिटी के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। एएनआई की ओर से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है कि इस मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है। राजस्थान के चुरू जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भी दोनों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया गया। 22 दिसम्बर को सलमान की नई फिल्म रिलीज हुई और इसी के साथ उक्त कारण से फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया। जयपुर, गाजियाबाद और शमली में विरोध प्रदर्शन के दौरान सलमान के पुतले भी जलाए गए। वाल्मीकि समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की और पोस्टर-बैनर भी फाड़ डाले। विरोध प्रदर्शन की शुरूआत अजमेर से हुई और जयपुर, कोटा होते हुए अब यह मामला गाजियाबाद तक पहुंच गया। सलमान के खिलाफ दिल्ली के गांधी नगर थाने में भी मामला दर्ज किया गया है राष्ट्रीय आयोग ने एक सप्ताह में उनसे जवाब मांगा है।