विदेश मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मिुलाकात कर लौटी उनकी पत्नी चेतनकुल और मां अवंतिका ने दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी मौजूद थे। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसकारी साजिशें रचने के जुर्म में मौत की सजा दी है। सोमवार को पाकिस्तान ने कुलभूषण की पत्नी और मां को मुलाकात की अनुमति दी थी। मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने कहा कि दोनों के बीच ग्लास सुरक्षा के लिए लगाया गया था। पाकिस्तान ने कहा है कि यह आखिरी मुलाकात नहीं थी