नई दिल्ली। अब ट्रेन रवाना होने के 30 मिनट पहले तक आॅनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीके में भी बदलाव किया है। अब चार्ट दो बार तैयार किया जाएगा।
रेलवे यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले आॅनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। अब चार्ट भी दो बार तैयार किया जाएगा। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तैयार होगा। दूसरा और अंतिम चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधा घंटे पहले तैयार किया जाएगा।।नए नियमों के मुताबिक पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी बर्थ उपलब्ध होने की स्थिति में टिकट बुकिंग इंटरनेट के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से भी कराई जा सकेगी। चार घंटे पहले चार्ट तैयार करने का मकसद यही है कि यात्री अपने टिकट की स्थिति जान सकें और समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें। रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद अतिरिक्त बुकिंग सुविधा से यात्रियों को आसानी होगी। साथ ही ट्रेन की सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा और इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। सूत्रों के अनुसार टिकट रिफंड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले आॅनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है।
Comments (0 posted)
Post your comment