सोनिया गांधी गोवा में

गोवा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों गोवा में हैं। वे दक्षिणी गोवा स्थित एक स्टार रिसोर्ट में ठहरी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने और अपने पुत्र राहुल गांधी को पदभार सौंपने के बाद सोनिया ने छुट्टियां मनाने के लिए गोवा को चुना। 19 वर्षों तक कांग्रेस की कमान संभालने के बाद वे अपने मित्रों के समूह के साथ 26 दिसंबर से गोवा में हैं और नया साल मनाकर लौटेंगी। सोनिया इससे पहले नवंबर 2016 में अपनी पुत्री प्रियंका गांधी के साथ गोवा आईं थीं। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर पर गांधी के गोवा प्रवास की तस्वीर साझा की है, जिसमें वे साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। रितेश ने ट्वीट किया कुछ तस्वीरें आपको खुशमिजाज बनाती हैं। यह उनमें से एक यह है। सोनिया की खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारी शुभकामनाएं। गोवा में खींची गई सोनिया गांधी की यह तस्वीर काफी शेयर की जा रही है।