फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची

इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी की है। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे दिल्ली वीरेंद्र दीक्षित कालनेमी का नाम सूची में शामिल है। उप्र के बस्ती जिले के सच्चिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद के त्रिकाल भवंत का नाम भी है। परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ढोंगी बाबाओं से दूर रहें। इन बाबाओं के कुकृत्यों से पूरे साधु समाज और संन्यासियों की प्रतिष्ठा पर आंच आती है।
उल्लेखनीय है कि देश भर में चलने वाले साधुओं के अखाड़ों की शीर्ष संस्था अखाड़ा परिषद है। 10 दिसंबर को अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की पहली सूची जारी की थी। इनमें 14 बाबाओं के नाम थे। इस सूची में जेल गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, राधे मां, निर्मल बाबा, रामपाल, आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का नाम शामिल था।