65 हजार नौकरियां

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि रेल सुरक्षा से जुड़े 65 हजार खाली पदों को तत्काल भरने का निर्णय लिया गया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में गोयल ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा से जुड़े स्वीकृत पदों में से करीब 1.3 लाख पद रिक्त हैं। पहले इन पदों को भरने में एक से दो साल तक का समय लगता था। लेकिन हमने इसे कम कर 6 से माह तक कर दिया है। टक्कर रोधी उपकरण का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि यह अभी परीक्षण के दौर में ही है। आईसीएफ और एलएचबी दो प्रकार की बोगियों का प्रयोग किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से एलएचबी डिब्बे से बेहतर हैं। जून के बाद आईसीएफ डिब्बों का उत्पादन नहीं किया जाएगा।