इंदौर। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने 10 रुपए के नए नोट का फर्स्ट लुक जारी किया है। नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा। नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर भी छपा होगा। इसके पहले वर्ष 2005 में 10 रुपए के नोट में बदलाव किया गया था। 10 रुपए के नए नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के तहत ही जारी किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार आरबीआई ने पहले ही एक अरब नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही चलन में भी आ जाएंगे। नोट के आगे वाले भाग पर मध्य में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर होगी। इसके पृष्ठ भाग पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की आकृति अंकित होगी। नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट का आकार 6.3 सेमी गुणा 12.3 सेमी होगा। रिजर्व बैंक द्वारा पहले से जारी 10 रुपए के नोटों का चलन मान्य बना रहेगा। नए नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 10 रुपए लिखा हुआ होगा और नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 10 रुपए लिखा हुआ होगा। नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल और स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा हुआ होगा।
Comments (0 posted)
Post your comment