पाक के 7 जवानों को मार गिराया

श्रीनगर। सेना दिवस पर आर्मी चीफ बिपिन रावत की पाकिस्तान को दी गई कड़ी चेतावनी के बीच भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया। इसके अलावा सोमवार को पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को भी उड़ा दिया। पाकिस्तान की ओर से कोटली सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तानी सेना ने अपने 7 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है।