मेरे एनकाउंटर की साजिश - तोगड़िया

अहमदाबाद। सोमवार को अचानक गायब हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार सुबह मीडिया के सामने आए। वे सोमवार रात बेहोशी की हालत में मिले थे सड़क किनारे पड़े मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को तोगड़िया को जब होश आया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रवीण तोगड़िया भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बह निकले। तोगड़िया ने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं। राम मंदिर निर्माण, गोहत्या का कानून, कश्मीरी हिंदूओं को बसाने की मांग, इन सबके लिए मैं कई वर्षों से आवाज उठाता आ रहा हूं। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदूओं और मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है। मुझे दो अलग-अलग लोगों ने आकर बताया कि राजस्थान पुलिस मेरा एनकाउंटर करने वाली है। सोलह थानों की पुलिस का काफिला गुजरात भेजा गया था।