जवानों को हवाई यात्रा की सुविधा

नई दिल्ली। अर्धसैन्य बलों के जवानों को अब घर जाने के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। एक सप्ताह में यह सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। एलटीसी लेकर छुट्टी पर घर जाने वाले जवान साल में दो बार इसका फायदा उठा पाएंगे। हवाई सुविधा सेवा शुरू करने का टेंडर एअर इंडिया को दिया गया है। इससे अर्धसैन्य बलों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी हो जाएगी। यह सेवा जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात जवानों के लिए होगी। जवानों को ड्यूटी से छुट्टी पर जाने के लिए काफी समय जाया करना पड़ता है। हवाई सेवा शुरू होने से समय की बचत होगी। मंत्रालय के पास अर्धसैन्य बलों के परिवार के लोगों के लिए भी साल में कम से कम एक बार हवाई यात्रा की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव है लेकिन अभी इसे मंजूरी नहीं दी गई है।