डोकलाम में चीन ने हेलीपेड बनाए

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच डोकलाम में विवाद थमने के छह माह बाद पता चला है कि चीन ने डोकलाम के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर चुका है। सैटेलाइट तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है। चीनी सैनिकों ने विवादित क्षेत्र में 7 हेलीपैड बना लिए हैं। सैन्य वाहन भी तैनात हैं।
डोकलाम क्षेत्र की नई सैटेलाइट तस्वीरों में कांक्रीट की कुछ चौकियां भी दिखाई दे रही हैं। हेलीपैड इतने बड़े आकार के हैं कि चीनी सेना के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर भी यहां उतारे जा सकते हैं। चीनी सैनिक जहां तैनात हैं। कुछ दूरी पर सड़क निर्माण की सामग्री भी पड़ी है। छोटे टैंक भी यहां मौजूद हैं। करीब 100 से ज्यादा सैनिक यहां बताए जा रहे हैं। इस बात की भी आशंका है कि कई टुकड़ियां टैंटों के अंदर हैं जिनकी मौजूदगी का पता सैटेलाइट तस्वीरों से नहीं लग रहा है। चीन ने निगरानी के लिए 10 मीटर से ऊंचे दो सीमेंट के टॉवर भी खड़े कर लिए हैं। नई चौकियां भी इस पठार की लगभग हर पहाड़ी पर बनाई गई है। भारतीय पोस्ट से मात्र 81 मीटर की दूरी पर ढांचागत निर्माण भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि डोकलाम वही इलाका है जहां कुछ महीने पहले 70 दिनों तक दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने-सामने खड़ी थीं। भूटान के दावे वाले इलाके में चीन ने यह निर्माण कार्य किया है।
रायसीना डायलॉग के एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा कि डोकलाम में चीनी सैनिक मौजूद हैं लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है। चीनी सैनिकों ने इनफ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कुछ काम किए हैं लेकिन वे अस्थायी हैं। सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा कि चीनी सैनिक फिर सीमा पर आते हैं या वहां जमा होते हैं तो भारतीय सेना डटकर मुकाबला करेगी।