30 हजार टन डीजल भरे जहाज में लगी आग

अहमदाबाद। कांडला के समुद्र तट के निकट बुधवार को मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लग गई। टैंकर में 30 हजार टन हाई-स्पीड डीजल है। भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया। दो लोग जलने से जख्मी हैं। कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर तेल टैंकर में शाम करीब 6 बजे आग लगी। भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर है। समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम भी पहुंच चुकी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में मौजूद तेल समुद्र में बिखरा है या नहीं।