जेटली और केजरीवाल साथ-साथ

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच कड़वाहट जगजाहिर है। जेटली ने केजरीवाल पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है लेकिन गुरुवार को कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा फाइव सेंसेज गार्डन में आयोजित डिनर में जेटली शामिल हुए। इतना ही नहीं केजरीवाल व जेटली एक ही सोफे पर साथ बैठे नजर आए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी। काउंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने डिनर आयोजित किया था। जिसमें वित्त मंत्री जेटली भी शामिल हुए। दोनों को साथ देख अन्य नेता हैरान रह गए। इसके बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल और बीजेपी में सांठगांठ है।