औली में कृत्रिम बर्फ में मनाना पड़ा वर्ल्ड स्नो डे

देहरादून। उत्तराखंड का औली स्कीईंग के लिए प्रसिद्ध है। रविवार को यहां वर्ल्ड स्नो डे मनाया गया लेकिन खासबात यह है कि पहली बार ऐसे हालात बने कि स्नो डे के अवसर पर यहां बर्फ नहीं थी। मशीन से मशीन क्रत्रिम बर्फ जमा कर वर्ल्ड स्नो डे मनाना पड़ा। हर बार जनवरी के महीने में औली में 4 से 5 फीट तक बर्फ रहती है लेकिन इस मौसम में बदलाव आया और यहां बिलकुल भी बर्फ नहीं थी। भारत, आस्ट्रिया, जापान, पौलेंड, लिथोआनिया, चीन, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के 45 देशों में 21 जनवरी को वर्ल्ड स्नो डे मनाया जाता है। औली में आईटीबीपी द्वारा हर साल स्नो डे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के लिए रविवार को औली में स्नो गन मशीनों से बनाई गई बर्फ को बिछाया गया। इसके बाद स्कीईंग कर स्नो डे मनाया गया। औली का तापमान वर्तमान में 16 डिग्री तक पहुंच गया है।