भाजपा से नाराज टीडीपी

विशाखापट्टनम। केंद्र सरकार के बजट में आंध्र प्रदेश को अपेक्षित फंड नहीं मिलने से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने सहयोगी पार्टी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को पार्टी की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें तय किया जाएगा कि केंद्र और राज्य में एनडीए के साथ गठबंधन जारी रखा जाए अथवा नहीं। नायडू पहले भी संकेत दे चुके हैं कि वे एनडीए से नाता तोड़ सकते हैं। नायडू ने आपात बैठक के पूर्व दिल्ली में गुरुवार को अपने सांसदों से टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। रविवार को टीडीपी के संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी। टीडीपी के सांसद टीजी वेंकटेश ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ वॉर की घोषणा करने जा रहे हैं। निर्णय रविवार को होने वाली बैठक में करेंगे।