रेलवे में 26502 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर बड़ा अवसर सामने आया है। भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशन के 26502 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। युवा इसके लिए आरआरबी की आॅफिशियल वेबसाइट पर 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एक से ज्यादा आवेदन नहीं किया जा सकेगा। यदि ऐसा किया गया तो आवेदनकर्ता को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।