तेंडुलकर व जया बच्चन की होगी रवानगी

नई दिल्ली। बजट सत्र के बाद फिल्म अभिनेत्री रेखा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर सांसद नहीं रहेंगे। राज्यसभा में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। अरुण जेटली का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। राज्यसभा से जाने वाले सदस्यों में जया बच्चन, तेलुगु फिल्मों के सितारे चिरंजीवी, हॉकी खिलाड़ी दिलीप टिर्की शामिल हैं। सपा के नरेश अग्रवाल और कांग्रेस के राजीव शुक्ला, भाजपा के भूपेंद्र यादव, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी और प्रमोद तिवारी भी सदन में दिखाई नहीं देंगे। भाजपा के पुरुषोत्तम रुपाला और विनय कटियार की भी बिदाई हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, जेपी नड्डा और रविशंकर प्रसाद को दोबारा चुनकर राज्यसभा में आना होगा।