सेना के कैम्प पर आतंकी हमला

श्रीनगर। जम्मू-पठानकोट मार्ग स्थित सुंजुवान में शनिवार तड़के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। हमले में एक जवान शहीद हो गया तथा एक हवलदार और उनकी बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीन से पांच आतंकी कैंप के अंदर हैं। जम्मू के आईजी एसडी सिंह जमवाल के अनुसार सुबह करीब पौने पांच बजे एक संतरी ने संदिग्ध हरकत देखी। संतरी ने फायर किया तो उधर से भी गोलियां चलने लगीं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की संख्या पता नहीं है। आईजी सिंह ने पुष्टि की कि हमले में एक हवलदार और उनकी बेटी घायल हुई है। कुल तीन घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद जम्मू शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कैंप के आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।